
बीजापुर । जिले के कुटरू मंडल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा के नेतृत्व में भाजयुमो मंडल की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में संगठनात्मक संरचना और आगे की कार्य योजना और भाजयुमो कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुआ, एवं प्रदेश कांग्रेस सरकार के ढाई सालों की नाकामियां गिनाई गई । इस भाजयुमो मंडल बैठक के दौरान भाजपा के उपाध्यक्ष कमलेश मांडवी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा , भाजयुमो जिला महामंत्री मथियास कुजूर ,आईटी सेल जिला संयोजक अरविंद पुजारी (छोटू), कुटरू भाजपा के वरिष्ठ नेता सरपंच कुंवर सिंह मज्जी , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष लालू पोड़ियामी ,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी महेश गोटा, मंडल महामंत्री कैलाश पोंदी, आयतू माड़वी , प्रीति आरकी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामा मिच्चा, सहित भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ता रहे मौजूद।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े