
बीजापुर ब्यूरो: आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्रों को अधिक से अधिक आवेदन करने हेतु सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं मंडल संयोजक को निर्देश दिया है। सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे ने बताया कि फार्म लेने एवं जमा करने के लिए सभी विकासखण्ड के एकलव्य विद्यालय एवं खंड शिक्षा कार्यालय को निर्धारित किया गया। आवेदन 30 जून तक अपने विकासखण्ड कार्यालय अथवा एकलव्य आवासीय विद्यालय में जाकर जमा कर सकते है। प्रवेश हेतु परीक्षा 15 जुलाई को 10.30 से 12.30 तक विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। चयनित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा छात्रावास सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा एवं अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाई कराया जायेगा। विकासखण्ड बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर में 30-30 छात्र-छात्राओं के लिए सीट आरक्षित है। वहीं भोपालपटनम के आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु 60 छात्राओं के लिए सीट उपलब्ध है। बीजापुर एवं भैरमगढ़ के आवासीय विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिन्दी एवं उसूर, भोपालपटनम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन कराया जायेगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर सहित खंड शिक्षा अधिकारी एवं मंडल संयोजक उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े