बीजापुर ब्यूरो : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के नामजद अधिकारियों को टीकाकरण केन्द्रों में पहुंच कर पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में टीकाकरण कारगर उपाय है। सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने धनोरा स्थित टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेते हुं। हितग्राहियों से चर्चा किया एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। मैदानी अमले को टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसी तरह अन्य अधिकारियों ने भी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर एवं गांवों में ग्रामीणों से मिलकर टीकाकरण के लाभ को बताया एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए कोविड गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने की समझाईश दी। मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं भीड़-भाड़ से बचने को कहा। कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से गया नहीं है संक्रमण भले ही कम है इस संक्रमण को रोकने जागरूकता के साथ कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है। टीकाकरण केन्द्र धनोरा, ईटपाल, तोयनार, एरमनार सहित विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में अधिकारियों ने जाकर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : उपेंद्र नायक