• विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर ब्यूरो जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर में नल हर घर में जल की अवधारणा से लोगों के बीच जागरूकता लाने जिले के ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए रवाना किया गया। इस दौरान विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इसके साथ ही जल गुणवत्ता जांच वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जल गुणवत्ता जांच वाहन जल स्त्रोत हैंडपम्प, नल सहित अन्य स्त्रोतों में पेयजल की गुणवत्ता जांच करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े