तमिलनाडु का युवक तीन दिनों तक पैदल भटकते हुए पहुंचा कोटमसर… दरभा पुलिस की मदद से उसे घर तक पहुंचाने की हुई व्यवस्था…

News Edition 24: जगदलपुर: जिले के दरभा थाना अंर्तगत ट्रक में क्लीनर का काम करने वाला तमिल युवक कुछ दिन पहले अपने ट्रक से बिछड़ गया, जिसके बाद वह तीन दिनों तक पैदल भटकते हुए बस्तर जिले के कोटमसर गांव पहुंचा, जहां चेरामती बस्तर संगठन ने कुछ लोगों ने सहयोग करना चाहा लेकिन तमिल के अलावा कोई बोली नही जानने के कारण उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। दरभा पुलिस की मदद से उसे सही सलामत तमिलनाडु में आरकोट जिले के पुधुपाड़ी गांव उसके घर तक पहुंचाया।

चेरामती बस्तर संगठन ने बताया कि एक आदमी कोटमसर गांव में भटक कर आ गया है, वह सिर्फ तमिल भाषा बोल रहा है, बड़ी मुश्किल से उसका नाम अरविंद्रन है और वह तमिलनाडु में आरकोट जिले के पुधुपाड़ी गांव का निवासी बता रहा है। दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा सीआरपीएफ के केम्प में कुछ तमिल जवान मिल गए।


अरविंदन से बात कर जानकारी लेने पर पता चला कि अरविंदन ट्रक में क्लीनर है, वह अपनी अपनी ट्रक से बिछड़ गया और लगभग तीन दिन पैदल सफर करते कोटमसर गांव पहुंचा। उसने यह भी बताया कि रायपुर में उनकी कंपनी के कुछ और ट्रक अभी भी रुके हुए हैं, जिसमें से एक का नम्बर उसे याद था।

दरभा पुलिस से उनसे संपर्क कर कहा कि जब वे रायपुर से वापस तमिलनाडु जाने के लिए निकलें तो दरभा चौकी में संपर्क करे। इधर अरविंदन के गांव में एक हिंदी जानने वाला व्यक्ति मिला। काफी मशक्कत के बाद अरविंदन अपने ट्रक कंपनी के साथियों के साथ सुरक्षित घर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *