भूपेश सरकार के ढाई साल बेमिसाल: सुशील शर्मा

प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा

News Edition 24 Desk : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी में भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के लिये बेमिसाल साबित हो रहा है।

भूपेश सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जन- जन तक पहुंचाते सुशील शर्मा

सुशील शर्मा ने सरकार की ढाई साल की उपलब्धियों एवं जनकल्याकारी योजनाओ के विषय में बताया कि

सरकार ने किसानों का कर्जा माफ,घरेलू बिजली बिल हाफ,किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 2500 रुपये देने तथा केंद्र सरकार से मनाही होने पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर समर्थन मूल्य के बाद शेष अंतर की राशि को देने का ऐतिहासिक निर्णय,नरवा,गरुवा,घुरवा,बाड़ी योजना के माध्यम से गांव गांव में गौठान का निर्माण करना।

गौधन न्याय योजना के माध्यम से 2 रुपये प्रति किलो में गोबर खरीदने वाला देश का पहला राज्य,मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना,मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना,नई उधोग नीति का निर्धारण करना, राजीव युवा मितान क्लब,पोनी पसारी योजना,पढ़ाई तुंहर दुवार योजना,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना,गढ़ कलेवा योजना,दाई दीदी स्वास्थ योजना,चिट फंड निवेशकों को न्याय योजना,राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास करना सहित अनेक योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताते हुये आगे कहा कि अब किसान यदि धान की जगह पर अपने खेतों में सुंगधित धान,फलदार वृक्षारोपण, मक्का,कोदो,का उत्पादन करते है तो 10000 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस राशि दी जायेगी।

कोरोना से सुरक्षा के तहत मास्क वितरण करते सुशील शर्मा

भूपेश बघेल सरकार के स्वर्णिम ढाई साल के कार्यकाल में विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते अपने छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन बचाने अनेक नये कोविड-19अस्पताल बनाने का साहसिक निर्णय कर कोरोना मरीजों के लिये सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटरो का तत्काल निर्माण भी किया,और लॉक डाउन कर इस कोरोना महामारी से अपनी जनता जनार्दन की दिन रात सेवा करने से पीछे नही हटे इस महामारी का डटकर मुकाबला किया और लगातार बढ़ते संक्रमण को समाप्त करने कारगार कदम उठाये, प्रदेश में इस कोरोना महामारी से असमय अपनी जान खोने वाले सरकारी अधिकारी औऱ कर्मचारियों के परिवार को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिया,तथा बेसहारा बच्चों के लालन पालन और शिक्षा मुफ्त देने का साहसिक निर्णय भी लिया,इस संक्रमण काल मे राजस्व की आर्थिक छती होने के बावजूद सरकार पुरे प्रदेश में हजारों करोड़ के विकास योजनाओ को अमलीजामा पहनाने का कार्य भी किया और लगातर विकास की गति को आगे बढ़ाते हुये गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में प्रण प्राण से जुटी हुई है।ग्रमीणो को पलायन करने से रोकने और जीवन यापन करने गांव गांव में मनरेगा के माध्यम से तालाब निर्माण,भूमि समतली कारण,नाला निर्माण के कार्य स्वीकृत किये,सभी गरीबो को मुफ्त में चाँवल दिया जा रहा है, विरोधी पार्टी के नेता भूपेश बघेल की लोकप्रिय जनकल्याकारी योजनाओ से घबराकर पूरे प्रदेश और विधानसभा में खिसकती जनाधार को बचाने अपनी छाती पीट-पीट कर रोज गाल बजा -बजा कर अनर्गल निराधार आरोप लगाने से बाज़ नही आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *