
12-05-2021 से सिलगेर कैम्प का विरोध हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों कर रहे थे तो ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरतापूर्वक ध्यान क्यों नहीं दिया गया, इस दरमियान 17-05-2021 को हज़ारों ग्रामीणों आदिवासियों के ऊपर गोली चलाने का आदेश किसने दिया, जिला प्रशासन या राज्य सरकार का आदेश था ये स्पष्ट करे सरकार! आदिवासी हितैषी बनने का झूठा खेल अब बंद करे सरकार
संजय सोढ़ी, भाजपा जिला मंत्री, सुकमा
सुकमा ब्यूरो- भाजपा जिला मंत्री संजय सोढ़ी ने सिलगेर कांड पर राज्य सरकार के ऊपर तीन आदिवासियों की हत्या का आरोप लगया है सोढ़ी ने प्रेस नोट जारी कर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सिलगेर मामले को एक माह होने को है ,पर राज्य सरकार द्वारा कोई करवाई नही किया जा रहा है। भुपेश सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए औपचारिकता निभाने वाली जाँच दल गठित कर आदिवासियों को गुमराह कर रही है।
सोढ़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुकमा जिले के सिलगेर मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री कवासी लखमा जी की खामोशी पर कई सवाल उठ रहे हैं, तीन आदिवासियों की हत्या व घायल ग्रामीणों का जिम्मेदार कौन है ? ये सरकार तय करे।।
क्षेत्रीय विधायक, राज्य गृहमंत्री व मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग – संजय सोढ़ी
सोढ़ी ने बताया कि 12-05-2021 से सिलगेर कैम्प का विरोध हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों कर रहे थे तो ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरतापूर्वक ध्यान क्यों नहीं दिया गया, इस दरमियान 17-05-2021 को हज़ारों ग्रामीणों आदिवासियों के ऊपर गोली चलाने का आदेश किसने दिया, जिला प्रशासन या राज्य सरकार का आदेश था ये स्पष्ट करे सरकार। आदिवासी हितैषी बनने का झूठा खेल अब बंद करे सरकार।
आरोप लगाते हुए सोढ़ी ने कहा नक्सलवाद और भूपेश सरकार में क्या फर्क है दोनों आदिवासियों की हत्या करवा रही है, सिलगेर मामले में राज्य सरकार करवाई करने में असमर्थ है तो मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, गृहमंत्री मा. ताम्रध्वज साहू जी व क्षेत्रीय विधायक मा. कवासी लखमा जी इस्तीफा दे, राज्य सरकार के ऊपर आदिवासियों की हत्या का आरोप लगना चाहिए ।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक