नगर निगम रायपुर के बैरन बाजार वार्ड में जन शिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा सर्विस टेक्निशियन होम अप्लायंस का प्रशिक्षण तीन माह तक चला। इसमें १० युवतियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुल २० प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाली अनेक संस्थान है किंतु जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना सम्मान की बात है।
सभापति दुबे ने कहा कि प्रशिक्षण हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए चाहे वह किसी भी तरह का प्रशिक्षण हो। इसका लाभ हमें भविष्य में अवश्य मिलेगा। मै संस्थान से आग्रह करूंगा कि शहर के सभी स्लम एरिया में आवश्यक रोजगारपरक प्रशिक्षण और जीवन विद्या से जुड़े विषय से लोगों को लाभान्वित करते रहें।
जन शिक्षण संस्थान रायपुर के निदेशक अतुल सिंह ने संस्थान के वार्षिक एक्शन प्लान की जानकारी दी कि आप कैसे संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।संस्थान में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
संस्थान का वेबसाइट आईडी है जेएसएस डाट जीओव्ही डाट इन jss.gov.in
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी वार्ड के वाकर अब्बास, अनिल नायडू, गणमान्य नागरिक संस्थान शामिल प्रशिक्षणार्थी और भारी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस