▪️थाना आवापल्ली एवं केरिपु 168 की संयुक्त कार्यवाही
▪️थाना गंगालूर एवं डीआरजी की कार्यवाही, 01 माओवादी गिरफ्तार, ग्रामीण के घर से लूटपाट की घटना में था शामिल
बीजापुर ब्यूरो : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 15.6.2021 को थाना आवापल्ली एवं केरिपु 168/बी केरिपु के संयुक्त बल द्वारा एमसीपी कार्यवाही में वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी-20-जे-2433 की चेकिंग में प्लास्टिक बोरे में अंग्रेजी दवाईया, दर्द निवारक, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, ग्लुकोज के बाटल, सेनेटाईजर, माओवादी पाम्पलेट, बैनर ले जाते हुये 02 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर नाम
1. कोरसा लालैया पिता शंकर उम्र 40 वर्ष साकिन पुसबाका
2. कोरसा शंकर पिता चन्दरू उम्र 20 वर्ष साकिन पुसबाका
जिनके पास उक्त दवाईयों के परिवहन हेतु वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहे जाने पर कोई दवाई की पर्ची नही होना बताया l पकड़े गये व्यक्ति से बारिकी से पुछताछ पर माओवादी संगठन के सदस्य पूनेम हुंगा निवासी गुण्डम थाना बासागुड़ा को उक्त दवाईया पहुचाने की बात बताये एवं इसके पूर्व भी 2-3 बार दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुचाना बताये । मेमोरण्डम के तहत् उक्त व्यक्तियों के कब्जे से दवाईयां एवं पाम्पलेट, बैनर जप्त किया गया । उपरोक्त कृत्य जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1),(2),(3) के तहत् अपराध की श्रेणी में पाये जाने से थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही की गई । दिनांक 15.06.2021 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी एवं गंगालूर की टीम चोखनपाल की ओर गश्त सर्चिंग पर निकली थी । चोखनपाल से *01 माओवादी लक्ष्मण माड़वी उर्फ कोंदा पिता सन्नु माड़वी उम्र 30 वर्ष निवासी चोखनपाल थाना गंगालूर* को पकड़ा गया । जो दिनांक 8.4.2021 को ग्राम पुसनार निवासी सोमलू पोटाम के घर से लूट की घटना मे शामिल था । पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली एवं गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े