सेल कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर 6 श्रमिक यूनियन 30 को करेंगे हड़ताल… BSP प्रबंधन के अडिय़ल रवैये के चलते श्रमिक हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर…

News Edition 24: भिलाई: एनजेसीएस में शामिल समस्त यूनियनों (बीएमएस, इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू व एलपीएफ) के केन्द्रीय नेतृत्व ने सेल कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता व अन्य सुविधाओं को लेकर तथा सेल प्रबंधन की अडिय़ल रवैया को देखते हुए दिनांक 9/6/2021 को एक वर्चुअल बैठक की गई।

बैठक में कर्मचारियों की निम्नांकित मांगों (1) सेल कर्मचारियों का 1/1/2017 से लंबित वेतन समझौता वो भी 15त्न एमजीबी, 35त्न पक्र्स, 9त्न पेंशन के साथ करो, (2) 1/1/2017 से पूरा एरियर्स लेने, (3) ठेका श्रमिकों का भी वेतन समझौता करो, (4) कोविड-19 के कारण मृत हुए कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों के एक आश्रित को नौकरी देने व 15 लाख रुपये मुआवजा देने तथा उनके परिवार को मेडिकल सुविधा देने, (5) पिछले वेतन समझौता का पेंडिंग मुद्दों को पूरा करने, (6) डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई प्रशिक्षित कर्मचारियों का पदनाम, (7) बीएसपी व बीएसएल मे सस्पेंड किए गए कर्मचारियों का नि:शर्त सस्पेंशन हटाने, (8) आरआईएनएल व सेल के ईकाईयों के निजीकरण के खिलाफ व अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए तथा सेल प्रबंधन द्वारा अब तक लाया गया कर्मचारी व मजदूर विरोधी प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दिनांक 28 जून 2021को काला झण्डा व काला बैच लगाया जाए, दिनांक 29 जून 2021 को भूख हड़ताल किया जाए और 30 जून 2021 को एक दिवसीय हड़ताल पूरे सेल, सेल के खदानों व आरआईएनएल में किया जाए तथा 15 दिन पहले हड़ताल की नोटिस दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *