
News Edition 24 Desk: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार अपना ढाई साल 17 जून को पूरा करने जा रही है। एक तरफ जहाँ कांग्रेस भूपेश सरकार के ढाई साल की उपलब्धियां गिनाएं जाने की प्लानिंग कर रखी है वहीं विपक्षी दलों ने भी सरकार की विफलता और जनता के साथ किए गए वादों की याद दिलाते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
राजनीतिक पटल पर दमदार पकड़ रखने वाले दिग्गज नेता रहे जोगी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुए उनके पुत्र और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर आड़े हाँथों लेते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि. .
अगर आज पापा ज़िंदा होते, तो अपने अन्दाज़ में कुछ ऐसा कहते-
लूट मची हे लूट
लूट सके त लूट
ढाई बछर अऊ बाचे हे
सत्ता जाही छूट…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने जा रहे है। जो पार्टी अपनी पार्टी के नेता श्री टी॰एस॰ सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा नहीं कर सकती है, वो भला शराबबंदी, कर्ज माफ़ी, 2500 बोनस, नियमितिकरण, नौकरी, 2500 बेरोज़गारी भत्ता, 1500 पेन्शन जैसे हमारी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्री अजीत जोगी के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शपथ-पत्र से कॉपी-पेस्ट किए वादे क्या ख़ाक पूरा करेगी?
अगर आज पापा ज़िंदा होते, तो अपने अन्दाज़ में कुछ ऐसा कहते-
लूट मची हे लूट
लूट सके त लूट
ढाई बछर अऊ बाचे हे
सत्ता जाही छूट…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने जा रहे है। जो पार्टी अपनी पार्टी के नेता श्री टी॰एस॰ सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा नहीं कर— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) June 14, 2021
पूरा करेगी?नकल करने में भी अक़्ल की ज़रूरत होती है!ढाई साल में सिद्ध हो चुका है कि@bhupeshbaghel सरकार की नीति &नियत में खोट है और न अक़्ल & न शक्ल है-केवल दारू,रेत,कोयला,लोहा,ठेकों&पदों को बेचके अपनी जेब भरने की हवस है।छत्तीसगढ़िया इस लूट के लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे!2/2
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) June 14, 2021
नकल करने में भी अक़्ल की ज़रूरत होती है जिसका वर्तमान सरकार में कोई प्रमाण नहीं मिलता है! ढाई सालों में सिद्ध हो चुका है कि भूपेश सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है और न अकल है न शकल है, केवल दारू, रेत, कोयला, लोहा, ठेकों और पदों की नीलामी करने में दख़ल है।
छत्तीसगढ़िया इस अभूतपूर्व लूट के लिए कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेंगे!