रायपुर। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। रायपुर नगर निगम अपने ऐसे सफाई कर्मियों को सुव्यवस्थित कॉलोनी में दो कमरायुक्त सुविधाजनक आवास सुलभ कराने त्वरित पहल की है। किफायती आवास योजना के हितग्राही रोशनी दीप और रेखा भारती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि न्यूनतम आय के कारण आर्थिक परेशानी के कारण पक्का मकान मिलना एक सपने के बराबर था। पास की कॉलोनियों के समीप से गुजरते समय वे अपने घर का सपना देखा करती थी। अब आवास मिलने से वे संतुष्ट हैं, वहां पार्किंग की सुविधा भी है अब छत में पानी टपकने की समस्या समाप्त हो गई है। अब पूरे परिवार के लोग खुश हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस