रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना या अन्य कारणों से हुई शासकीय सेवकों को मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य शासन की ओर से 10 प्रतिशत पद रिक्तता की बाध्यता को शिथिल किया गया है। इससे रायपुर जिले के अंतर्गत 50 से भी अधिक शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त शुभम मिश्रा और सुनीता सहिस ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से चर्चा की। शिवम मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि मानवीय पहल से अनुकंपा नियुक्ति मिलने से अब वह अपने परिवार का भरण पोषण सही ढंग से कर पाउंगा। सुनीता सहिस ने कहा किउनके पति भरत लाल की मृत्यु के उपरांत उन्हें सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इस कठिन समय में उन्हें राज्य शासन से मदद मिली है। उनका पूरे परिवार मुख्यमंत्री के प्रति आजीवन आभारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त आश्रित परिवारों को अपना आशीर्वाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस