राजस्थान: नाराजगी दूर करने को पायलट को मिलेगी ‘कॉकपिट’ में जगह? माकन बोले- कैबिनेट में जल्द भरे जाएंगे खाली पद

News Edition 24: कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने पार्टी की राजस्थान इकाई में फिर से टकराव की स्थिति बनने की खबरों के बीच शुक्रवार को कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य कैबिनेट, सरकार के निगमों और बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत करके भर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है। माना जा रहा है कि पायलट और उनके खेमे की नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी कुछ वादों पर अमल कर सकती है।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी माकन ने पायलट समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी से जुड़े सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। सबकी सुनी जा रही है। सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” उन्होंने बताया, ‘जो रिक्त पद हैं, चाहे वह कैबिनेट में हों या सरकार के अंदर बोर्डों या निगमों में हों, सबसे बातचीत करके इनको जल्द भरा जाएगा।जल्द ही नियुक्तियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *