जानकारी छिपाने की जगह वैक्सीन मुहैया कराने पर ध्यान दे केंद्र: सिसोदिया..

News Edition 24: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि “राज्यों को वैक्सीन के स्टॉक की जानकारी साझा करने से रोकने की बजाय केंद्र को चाहिए कि पर्याप्त वैक्सीन मुहैया करवाने पर ध्यान दे।

दिल्ली सरकार हर दिन वैक्सीनेशन बुलेटिन के ज़रिये जानकारी देती है कि उसके पास वैक्सीन का कितना स्टॉक है और कितने लोगों को टीका लगाया गया। 

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क पर मौजूद वैक्सीन के स्टॉक और वैक्सीन स्टोरेज के तापमान की जानकारियां सार्वजनिक न करे। 

केंद्र का कहना है कि ‘यह संवेदनशील जानकारी है और इसे सिर्फ़ टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर करने में इस्तेमाल करना चाहिए। 

 इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया,वैक्सीन स्टॉक की जानकारी साझा करने से राज्यों को रोकने वाले केंद्र सरकार के आदेश को लेकर हैरान हूं। वह लिखते हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी को पर्याप्त वैक्सीन मुहैया करवाने पर ध्यान दे, न कि जनता से ये छिपाए कि असल में कितनी वैक्सीन उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *