
News Edition 24 :पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित घोटकी में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई है। इस दुर्घटना में अब तक 30 लोगों के मौत की ख़बर मिल रही है। बता दें की यह हादसा दो ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से हुआ है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार रेती और डहारकी के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. बताया गया कि इस हादसे में 40 से 50 लोग घायल हुए हैं.
रेलवे ने बताया कि मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जा रही थी तभी रास्ते में उसके पहिये पटरी से उतर गए. इस बीच रावलपिंडी से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की आठ और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजन समेत तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि कुछ बोगियां खाई में जा गिरीं.

सिंध प्रांत के घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी उस्मान अब्दुल्ला ने बताया, ‘इस हादसे में कम से कम 40 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. ग्रामीण, बचाव दल और पुलिस मृतकों तथा घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जा गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राहत कार्यों के लिए भारी मशीनरी की ज़रूरत है, जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं.