जिला अस्पाताल में गम्भीर रोगियों को मिलेगी डाॅयलिसिस, लेप्रोस्कोपिक उपचार सुविधायें

कोण्डागांव, 21 मई 2021। आज राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर विधायक मोहन मरकाम द्वारा जिलें के गम्भीर रोगियों के उपचार के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव में लगाई गयी अत्याधुनिक मशीनों का शुभारम्भ किया गया। इसमें डीएमएफ मद से 15 लाख की लागत की डाॅयलिसिस युनिट, 63 लाख का लेप्रोस्कोपिक युनिट, 45 लाख का नेत्र ऑपरेशन उपकरण, 50 लाख का हड्डियों की ऑपरेशन उपकरण एवं 05 लाख की ईएनटी उपकरण लगायें गये है। विधायक द्वारा विधायक निधि से 30 लाख की लागत से 02 नग आईसीयू वेन्टीलेटर मशीन तथा 20 लाख के 10 नग आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये है।

ज्ञात हो कि पहले गम्भीर रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु बड़े शहरों को जाना पड़ता था जिससे गरीब तबका धन के अभाव से इलाज कराने से वंचित रह जाता था। ऐसे में जिले में लम्बे समय से गम्भीर रोगियों के जिले में ही सुविधाओं की मांग की जाती रही थी। जिसके तहत् आज विधायक द्वारा इन अत्याधुनिक मशीनों को जिले के नागरिको को समर्पित करते हुए कहा की इन अत्याधुनिक मशीनों के लग जाने से कोण्डागांव के आम नागरिकों ईलाज के लिए बड़े शहरों का मोहताज नही रहना होगा। ईलाज की न्यूनतम दरों पर उन्हे जिले में ही बड़े निजी अस्पातालोे के समान उपचार प्राप्त हो सकेगा।

डायलिसिस मशीन के लगने से किडनी रोगों से पीड़ित मरीजों को बार-बार रायपुर जाकर डायलिसिस कराने के आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया की उपकरणों के साथ ही उपकरणों को चलाने के लिए ऑपरेटर एवं चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।
डायलिसिस यूनिट के लग जाने से अब गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों को बार-बार डायलसिस के लिए जगदलपुर अथवा रायपुर के निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगा। जिले में ही किडनी संबंधित रोगों का ईलाज न्युनतम दर पर संभव हो सकेगा।

लेप्रोस्कोपिक यूनिट के द्वारा अब जिले में गम्भीर दुर्घटनाओं, स्टोन, युट्रस आदि की बीमारियों में की जाने वाली खुले पेट की सर्जरी एवं बड़े चीरे की जगह आसान एवं छोटे ऑपरेशन से ईलाज संभव हो सकेगा साथ ही ईलाज के बाद लम्बे समय तक अस्पताल में रहने एवं घावों के भरने में लगने वाले समय से मुक्ति मिलेगी। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी होने से संक्रमण का खतरा भी खुला सर्जरी की तुलना में कम होता है। हार्मोन एनालाइजर मेग्लूमी सिस्टम से थाइराइड और महिलाओं से संबंधित रोगों की जांचें हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त आंख-कान-दांत के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनें लग जाने से जटिल ऑपरेशन भी जिला अस्पताल में संभव हो सकेगे।

विधायक द्वारा कोविड 19 की द्वितीय लहर में जिले को महामारी से बचाने के लिए विधायक मद से 30 लाख के दो आईसीयू वेन्टीलेटर मशीन एवं 20 लाख के 10 नग आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करायें है। इससे जिले के गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों का जिले में ही बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।


इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरूण गोलछा, सीएमएचओ टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव, सिविल सर्जन संजय बसाख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *