बीजापुर जिले के कुटरू इलाके के अम्बेली में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। आईडी ब्लास्ट में 1 जवान शहीद हो गया है। वही, दूसरे का इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुटरू इलाके के अम्बेली में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। दो जवान आईईडी की जद में आने से दो जवान घायल हो गए थे दोनों को ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया है। जबकि एक का इलाज जारी है। एस डी ओ पी कुटरू शेर बहादुर सिंह ठाकुर ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह पार्टी रुटीन सर्चिंग के लिए निकली थी । पार्टी अम्बेली के पास पहुंची थी। इस दौरान एक आईईडी ब्लास्ट हुआ और इसकी जद में दो जवान आ गए। इस घटना में प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक शहीद हो गए हैं। जबकि आरक्षक अमर ठाकुर घायल है।
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े