भूपेश बघेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन से संक्रमण की रफ्तार में कमी-सुशील शर्मा…

भाठापारा। भाजपा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के द्वारा लगाये बेबुनियाद,तथ्यहीन अनर्गल आरोप पर आज वर्चुअल प्रेसवार्ता कर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने पलटवार करते हुये कहा कि देश और प्रदेश में दोहरा चरित्र केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी और प्रदेश के भाजपा के नेता ही अपना रहे हैं,भूपेश सरकार के द्वारा 75 -75लाख वैक्सीन की अग्रिम मांग भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से की गई है अग्रिम राशि भी जमा कर दी गई है फिर भी समय सीमा के अंदर वैक्सीन की पूर्ति नही करना छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ केंद्र सरकार के सौतेलापन को उजागर करता है,कृषि प्रधान देश मे किसानों के खाद प्रदार्थो की और रासायनिक उर्वरको में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों को कृषि कार्य से वंचित करने का षडयंत्र रचना, वैक्सीन,आक्सीजन सिलेंडर,रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फिसीदी जी एस टी लगाना,देश की जनता को कोविड़-19से बचाव हेतु वैक्सीन न लगा कर 6.68 करोड़ वैक्सीन विदेशो में भेज कर देश मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को आमंत्रित करना,अच्छे दिन आने का सपना दिखा कर मरने वाले दिन दिखाना यही दोहरा चरित्र है,त्याग ,तपस्या और बलिदान की पर्याय कांग्रेस पार्टी के नेताओ पर आरोप लगाने वाले शिवरतन शर्मा स्वयं मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर सैर करते है,मुख्यमंत्री निवास जाकर करोडों रुपये का विकास कार्य स्वीकृत कराते है और फ़ोटो भी खिंचवाते है- फिर भाठापारा आकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल बेबुनियाद आरोप लगाते है,भाठापारा के धान संग्रहण केंद्रों में हुये करोड़ो रूपये के धान परिवहन घोटाले पर विधानसभा में आवाज भी नही उठाते और मौन धारण कर चुप हो जाते है इसे ही दोहरा चरित्र कहा जाता है।आप यदि संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर एक उंगली भी उठाकर झूठा आरोप लगाने के प्रयास करोगे तो चार उंगली आपकी तरफ भी उठेगी।

सुशील शर्मा ने भूपेश बघेल के कार्यो को बताते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में कोविड़-19 महामारी की दुसरी लहर अब ढलान पर आ रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है आज राज्य के अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ी है,लगातार पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी हो रही है दूसरी लहर में राज्य में जँहा 24 अप्रेल को 17 हजार धनात्मक प्रकरण थे वही 26 अप्रेल को 15 हजार 84 थे,29 अप्रेल को 15 हजार 804 थे, 4 मई को 15 हजार 785 ओ अब घट कर 8 मई को 12 हजार 239 हुई, 9 मई को 9 हजार 120 हुई,तथा 10 मई को 11 हजार 867 रही। राज्य में दैनिक मृत्यु में भी कमी देखी जा रही है 5 मई को जँहा 253 मृत्यु दर्ज हुई थी वह 7 मई को 208 हुई 9 मई को 198 और 10 मई को 172 तथा 12 मई को 153 दर्ज हुई।संक्रमण के लगातार रोकथाम होने से अब दूसरी लहर भी काबू में होते जा रही है।
भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता का परिचय देते कोरोनो से प्रभावित मरीजों के बेहतर उपचार के साथ टीकाकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है,7 अप्रेल को अपने केबिनेट मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग,8 अप्रेल को प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग,9 अप्रेल को प्रदेश के संपादकों और मीडिया प्रतिनिधियों से कोविड़-19 की दूसरी लहर के रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों पर चर्चा,10 अप्रेल को श्रीमति सोनिया गांधी और AICC के सदस्यों के मीटिंग में कोविड-19 की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमो की जानकारी दी,11 अप्रेल को प्रदेश के चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा,12 अप्रेल को कांग्रेस पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से मीटिंग,15 अप्रेल को महामहिम राज्यपाल महोदया के साथ सर्वदलीय लोगो से मीटिंग,17 अप्रेल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से मीटिंग कर कोविड़-19के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाकर मेरा बूथ कोरोना मुक्त का नारा बुलंद किया,उनके मार्गदर्शन और मोहन मरकाम प्रदेशअध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जन कोरोना कंट्रोल रूम गठित कर असहाय, गरीब,कोरोना पीड़ित लोगों को अस्पताल ले जाकर आवश्यक जांच और संक्रमण होने पर भर्ती भी करवा कर भोजन भी उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है।सभी कांग्रेस जन अपने अपने बूथों को कोरोना मुक्त करने आवश्यक कार्य कर रहे है।

पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के चलते आमजनों और जरूरत मन्दो को दैनिक उपयोग की वस्तुएँ आसानी से मिल सके इस पर भी अपनी नजर बनाये रखे है,इस दौरान दैनिक मज़दूरों और जरूरत मन्दो को निःशुक्ल भोजन और राशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है और गरीबो को अप्रेल और मई सहित 2 माह का राशन एक मुश्त निःशुक्ल सभी राशनकार्ड धारी को राशन दुकान में दिया जा रहा है।
सुशील शर्मा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीकाकरण को सुलभ बनाने cg tikka एप्प लांच किया है जिसके तहत 18 से 44 आयु के युवा आन लाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लाइन लगाने और भीड़ भाड़ में जाने से बच सकते है,कोरोनो रेपिट एंटीजन टेस्ट सेंटर को 24 घंटे खोलने का निर्देश जारी किया है जिसके तहत 14 नगर निगम क्षेत्र में सभी जगह सेंटर बने है रायपुर में 11 जगह,बिलासपुर में 10 जगह कोरबा और03 जगह भिलाई में 05 जगह सहित सभी निगम क्षेत्रों में सुविधा उपलब्ध हुई है।कोरोना महामारी के समय असमय निधन होने वाले शाशकीय अधिकारीयो और कर्मचारियो के परिवार की चिंता भी हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है इसके लिये भा जा पा नेता अपनी गाल बजा कर झूठी संवेदना व्यक्त न करें,इस संक्रमण को रोकने मुख्यमंत्री जी का साथ दे और उनके मार्गदर्शन में कार्य कर जनता जनार्दन की सेवा करें, केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द वैक्सीन छत्तीसगढ़ भेजने की मांग कर अपने जन प्रतिनिधि होने का सार्थक उदहारण पेश करे बेबुनियाद और अनर्गल झूठा आरोप लगाकर जनता जनार्दन को दिग्भर्मित न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *