बीजापुर। कोविड पीड़ित होने पर अपने आत्मविश्वास और ईच्छाशक्ति को बनाये रखते हुए हिम्मत नहीं हारने वाले बीजापुर निवासी 39 वर्षीय नितिन रोकड़े कोविड केयर सेंटर से उपचार के पश्चात अब स्वस्थ होकर घर वापस हो गये हैं। नितिन रोकड़े के साथ उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा रोकड़े कोरोना को मात देकर कोविड केयर सेंटर बीजापुर से छुट्टी के बाद घर लौट गए हैं और सभी कोविड केयर सेंटर में आत्मीय सहयोग के साथ मिले उपचार व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उनके परिवार में सब अब ठीक है । निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में रहकर पूरी एहतियात बरतने की समझाईश देते रहे। नितिन रोकड़े कोरोना पीड़ित हो गये और तीन दिन बाद पत्नी कोविड जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव्ह आया। कोविड केयर सेंटर बीजापुर में 23 अप्रैल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। नितिन रोकड़े को उन के बाद उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने के बाद वे स्वयं पीड़ित होने के बावजूद पत्नी का हौसला बढ़ाते रहे और जल्द ही स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। यहां पर चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टॉफ ने उनका हमेशा पूरा ध्यान रखा और ईलाज किया। इस दौरान 25 अप्रेल को अचानक तबियत खराब हो गई और ऑक्सीजन पर आई सी यू में पुष्पा रोकड़े का इलाज किया गया । 25 अप्रैल से 6 मई तक ईलाज हुआ कोविड हॉस्पिटल में और आज पूरी तरह ठीक हो कर घर लौटे आए शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आत्मबल मिला और वे सभी उपचार के पश्चात अब स्वस्थ होकर 6 मई को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। रोकड़े दंपत्ति बताते हैं कि कोरोना को मात देने के लिए स्वयं पर भरोसा रखने सहित दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पूरी एहतियात बरतें और दवाई का सेवन करें तो निश्चित तौर पर कोरोना को परास्त कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी भी तरह से शारिरिक समस्या सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टरों से नहीं छुपाना हैं।क्योंकि मुझे कोविड के साथ मलेरिया भी हुआ था। दोनो का इलाज होना ही मुझे ठीक किया मेरे डॉक्टर को मैने अपनी पूरी तकलीफ को बताया कि मुझे कैसे समय-समय पर बुखार आता हैं । कैसे मुझे अब लग रहा है । आज मैं कोविड हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर लौट आया हूं। अपने परिवार के साथ ही जिला प्रशासन की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि जिला मुख्यालय में उन्होंने बहुत अच्छी कोविड-19 में इलाज की व्यवस्था कर रखी है । मैं अपने परिवार की ओर से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।
✍ नितिन रोकड़े ब्यूरो चीफ बीजापुर