जिले में अब तक लग चुके है 92 हजार 468 कोविड टीका के डोज

2526 युवाओं ने लगवाया कोविड का पहला डोज

फाइल फोटो

सुकमा । कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए फेस मास्क का उपयोग, फिजिकल दूरी रखना और टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। प्रदेश मे कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसका अच्छा परिणाम जिले में दिख रहा है। सुकमा जिलावासी उत्साह के साथ निर्भीक होकर स्वयं टीकाकरण करवाने के साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को अब तक 92 हजार 468 कोविड टीके के डोज लगाए जा चुके है। जिसमें 69 हजार 084 लोगों को प्रथम डोज तथा 23 हजार 384 व्यक्तियों को दोंनों डोज लगाए गए है।
कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एकजुट होकर जिलेवासियों को कोरोना का सुरक्षा कवच प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। जिले के समस्त विकासखंडों में 25 सेशन साईट पर टीकाकरण किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं।

फाइल फोटो

इसके साथ ही जिले भर में कुल 12 मोबाइल टीम द्वारा शिविर लगाकर 45 से अधिक आयु के ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च 2021 से अब तक जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 27 हजार 535 नागरिकों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 429 वरिष्ठ नागरिकों ने कोविड का पहला टीका लगवाया है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के 5819 व्यक्तियों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 2439 व्यक्तियों को कोविड टीका का दोनो डोज लगाया जा चुका है। इसके साथ ही 02 मई से शुरु किए गए 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत 2526 युवाओं ने अब तक कोविड टीका लगवाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा – उपेंद्र नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *