माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 1.10 लाख का ईनामी दुर्दान्त माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष लच्छु पूनेम गिरफ्तार…

▪️हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण एवं बम विस्फोट की घटना में था शामिल

▪️थाना गंगालूर में गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध 07 अपराध है पंजीबद्ध, 03 स्थाई वारंट भी है लंबित

▪️थाना गंगालूर और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही
थाना उसूर और केरिपु 196, 229 की संयुक्त कार्यवाही में 01 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर ब्यूरो : जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आज दिनांक 12.05.2021 को थाना गंगालूर से थाना एवं डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन, माओवादी अभियान पर निकली थी ।
अभियान के दौरान बुरजी गायतापारा से 1.10 लाख का ईनामी माओवादी लच्छु पूनेम पिता बुईया उर्फ सुक्कू उम्र 35 वर्ष साकिन बुरजी गायतापारा थाना गंगालूर(जनताना सरकार अध्यक्ष) को पकड़ने मे पुलिस को सफलता मिली है। पकड़ा गये माओवादी के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण एव बम विस्फोट के 07 मामले पंजीबद्ध है एवं 03 स्थाई वांरट लंबित है । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध छ.ग.शासन की माओवादी ईनाम नीति के तहत् 1.00 लाख का ईनाम घोषित है एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिये 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया है । *पकड़ा गया माओवादी थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत :-

  1. दिनांक 18.03.2019 को माओवादी द्वारा लगाये गये प्रेशर बम के चपेट में आने से 01 मवेशी की मौत,
  2. दिनांक 05.9.2020 को पुसनार निवासी पूनेम सन्नू का अपहरण कर गला दबाकर हत्या,
  3. दिनांक 30.12.2020 को पुसनार गोरगेपारा के पास पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के अंधाधुंध फायरिंग करने एवं बम विस्फोट की घटना में शामिल,
  4. दिनांक 14.02.2021 को पुसनार धुर्वापारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग एव ंबम विस्फोट की घटना में शामिल, बम विस्फोट से 03 जवानों को चोंट आई,
  5. दिनांक 19.3.2021 को पुसनार धुर्वापारा के पास टेकरी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल,
  6. दिनांक 13.4.2021 को पुसनार नयापारा निवासी सोमलू पोटाम को जनअदालत में मारपीट करने एवं घर से मवेशी, धान आदि लूट की घटना में शामिल,
  7. दिनांक 24.4.2021 को उनि मुरली ताती की अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था ।

दिनांक 11.05.2021 को थाना उसूर, केरिपु 196, एवं 229 की संयुक्त कार्यवाही में ईत्तागुड़ा के जंगलों से 01 माओवादी सुददु ताती पिता सोमल ताती उम्र 35 वर्ष साकिन चेरकडोडी थाना आवापल्ली को पकड़ा गया । जो थाना आवापल्ली अन्तर्गत दिनांक 03.10.2014 को धारावारम के पास मुख्यमार्ग को काट कर रोड किनारे पेड पर शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना, दिनांक 03.02.2015 को चेरामंगी मुख्यमार्ग पर आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल जिसमें 01 जंवान को गंभीर चोंट आई थी । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना आवापल्ली में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है ।

पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध थाना गंगालूर एवं आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *