अब निजी बैंक भी कर सकेंगे सरकारी काम, RBI ने बदले नियम..

News Edition 24 Desk: नई दिल्ली। देश के प्राइवेट बैंक भी अब सरकारी व्यवसाय में हिस्सा ले सकेंगे, इसे लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यानी अब प्राइवेट बैंक सरकारी व्यवसाय को शुरू कर ज्यादा कमाई कर सकते है।

लाखों ग्राहकों को होगा फायदा

दरअसल, सरकार के बैंकिंग के कामकाज अबतक सिर्फ सरकारी बैंकों के जरिए ही संपन्न होते थे, इसमें निजी बैंकों की भागीदारी बिल्कुल नहीं थी। तब फरवरी 2021 में वित्त मंत्रालय ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को सरकारी व्यवसाय के आवंटन पर सितंबर 2012 में लगाए गए प्रतिबंधों का हटाने का ऐलान किया था।

इसका फायदा ये होगा कि प्राइवेट बैंकों पर लगी रोक हटने से ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी, कंपटीशन बढ़ेगा और ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *