छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों को केंद्र से मिली बड़ी राहत, पंचायतों को दिया 8923.8 करोड़ रुपये का अनुदान..

News Edition 24 Desk: कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को 25 राज्यों के लिए बड़ा फंड जारी किया है। केंद्र ने 25 राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी किया है। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्य पचायतों के लिए यह अनुदान राशि जारी किया है। यह अनुदान पंचायती राज संस्थाओं के तीनों स्तरों- गांव, ब्लॉक और जिले के लिए आवंटित किया गया है।

वित्त मंत्रालय ने मंत्रालय ने कहा कि यह रकम वर्ष 2021-22 के लिए यूनाइटेड ग्रान्ट्स की पहली किस्त है। इस रकम को अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीण स्थानीय निकाय कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए करेंगे। यह अनुदान राशि पंचायतों के तीन स्तरों में कोरोना को हराने के लिए जरूरी उपकरणों और संसाधनों को बढ़ावा देगी। मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के लिए जारी अनुदान राशि की एक लिस्ट भी शेयर की है।


इस क्रम में छत्तीसगढ़ को 215 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि मध्य प्रदेश को 588.8 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 1441.6 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल को 652.2 करोड़, बिहार को 741.8 करोड़, गुजरात को 472.4 करोड़, हरियाणा को 187 करोड़, झारखंड को 249.8 करोड़, कर्नाटक को 475.4 करोड़, महाराष्ट्र को 861.4 करोड़, राजस्थान को 570.8 करोड़ और तमिलनाडु को 533.2 करोड़ रुपये की अनुदान राशि मिली है।

बता दें, राज्यों को यूनाइटेड ग्रान्ट्स की पहली किस्त जून में जारी होने वाली थी, लेकिन महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और पंचायती राज मंत्रालय की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय ने समय से पहले ही यह अनुदान राशि जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *