गृहमंत्री अमित शाह और संघ को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट पर BJP ने दर्ज करवाई FIR…

News Edition 24 Desk:

कोंड़ागांव: देश के गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर व्हाट्सएप मे आपत्ति जनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति और संबंधित ग्रुप एडमिन के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों ने आज कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस को शिकायत के माध्यम से बताया गया कि व्हाट्सएप मे कोंडागांव थिंक मीडिया के नाम से एक ग्रुप है जिसके एडमिन कांग्रेसी नेता व पत्रकार सुरेश पाटले निवासी सरगीपाल पारा कोंडागांव हंै। उक्त ग्रुप मे परमेंद्र देवांगन निवासी जामकोट पारा, कोंडागांव द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया है।

उक्त पोस्ट के स्क्रीनशॉट की छायाप्रति लेकर शिकायत करने पहुंचे भाजपाइयों ने बताया की पार्टी कार्यकर्ता ऐसे स्तरहीन पोस्ट के डाले जाने से क्षुब्ध है, और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले संबंधित व्यक्ति और ग्रुप एडमिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, सुनील कोर्राम, प्रतोष त्रिपाठी, बंटी नाग, राजेश अग्रवाल, संतोष पात्र, विक्की रवानी मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश टावरी, गोपाल दीक्षित, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर पटेल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि लोकतंत्र मे अभिव्यक्ति के अधिकार का यह मतलब नही होता कि दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए।

शिकायत के माध्यम से यह भी स्पष्ट करने का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्ति जनक पोस्ट डालने से पहले संयम से काम ले तथा ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति दुबारा न होने पाए। दुबारा ऐसी स्थिति निर्मित होने पर भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *