Mother’s Day special : एक स्त्री के कई स्वरूप हैं, लेकिन उन सब में मां (Mother) स्वरूपी स्त्री को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है, इसलिए मां को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. मां कुदरत का एक ऐसा अनमोल और बेशकीमती तोहफा है, जिसे संसार की किसी भी दौलत से खरीदा नहीं जा सकता और न ही उसकी कमी को कोई पूरी कर सकता है.
बच्चों के लिए मां ममता का सागर ही नहीं, बल्कि बच्चों पर आने वाली मुसीबतों के खिलाफ एक मजबूत ढाल भी है. मां की ममता, उसकी तपस्या, प्रेम, त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे (Mother’s Day) यानी मातृ दिवस (Matru Diwas) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करते हैं, उन्हें तोहफे और सरप्राइज देकर स्पेशल फील कराते हैं.
गौरतलब है कि साल 1912 में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. बताया जाता है कि एना जार्विस नाम की एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी मां की देखभाल करती रहीं. जब उनकी मां की मौत हो गई तो उन्होंने प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. इसके बाद 9 मई 1914 में अमेरिकी प्रेसिंडेट वुड्रो विल्सन ने लॉ पास करते हुए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की थी.
यूं तो साल का हर एक दिन मां के लिए समर्पित है, लेकिन इस दिन दुनिया भर की मांओं के प्रति उनकी संतान सम्मान जाहिर करती है. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है, इसलिए अपनी मां को अपने हाथों से बना कोई होममेड गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज करें.