दीपक कर्मा का आकस्मिक निधन दुःखद – सुशील शर्मा प्रदेश कांग्रेस सचिव

ब्यूरो रिपोर्ट बस्तर: बस्तर की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्व.महेंद्र कर्मा बस्तर टाइगर के बड़े पुत्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव दीपक कर्मा का कोरोना संक्रमण से आकस्मिक निधन होना हम सभी कांग्रेसजनों के लिये बहुत ही दुःखद खबर है,दीपक कर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे थे

उन्होंने 1996 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष पद से राजनीति का शंखनाद किया और 1999 में नगर पंचायत दन्तेवाड़ा से पार्षद चुनाव जीत कर तीन तीन बार नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे,इनकी राजनीति को आगे बढ़ाने में छोटे भाई छविंद्र कर्मा ने हमेशा आगे बढ़कर साथ दिया है।

12 दिन साथ रहकर कार्य करने का मिला था अवसर- सुशील शर्मा

प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने अतीत को याद करते हुऐ कंहा की दन्तेवाड़ा विधानसभा के उप चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के आदेश पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति देवति- महेंद्र कर्मा के चुनाव प्रचार स्व. दीपक कर्मा और पूरे बस्तर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दबंग कांग्रेस के प्रदेश सचिव भाई छविंद्र कर्मा के साथ 12 दिन रहकर कार्य करने का अवसर मिला था,उस दिन की यादे दिलो दिमाग मे ताजा हो गई है।स्व.दीपक कर्मा को कांग्रेस पार्टी ने 2014 में लोक सभा का प्रत्याशी भी बनाया था।

ऐसे लोकप्रिय, मिलनसार,जिंदादिल युवा के आकस्मिक निधन पर अपनी विन्रम श्रद्धांजलि कांग्रेस नेता सुशील शर्मा,ईस्वर सिंह ठाकुर,रमेश यदु,विनोद अग्रवाल,इन्द्र साव, संतोष सोनी,भरत वर्मा,मनोज ठाकुर,राजदीपक पांडेय,सचिन शर्मा,राजेन्द्र वर्मा,गिरीश परप्यानी,सत्यजीत शेन्डे,रजनीकांत मंत्री,धीरज जसवानी,प्रदीप केशरवानी बंटी अग्रवाल,रामशंकर पटेल,रमेश पटेल,कलीराम साहू,अमरनाथ ध्रुव,बरातू ध्रुव,गयाराम वर्मा,विजय निषाद,सुंदर साहू,परमेस्वर वर्मा,मनहरण वर्मा,शनि कोसले, रोहित साहू सहित अनेक कांग्रेसियों ने अपनी अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *