इस व्रत को करने से सुख तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Varuthini Ekadashi 2021: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को बरुथिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल ये एकादशी 7 मई 2021, शुक्रवार को है. पूरे दिन पंचक रहेगा. जानें किस समय में भगवान विष्णु का पूजन किया जाए.
मुहूर्त जानने से पहले ये जान लें कि यह व्रत उत्तम फल देने वाला बताया गया है. इस व्रत को करने से सुख तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है.
मान्यता है कि जो फल ब्राह्मणों को देने, तपस्या करने और कन्यादान करने से प्राप्त होता है, उससे कहीं अधिक फल इस एकादशी व्रत को करने से होता है.
इसलिए बेहद आवश्यक है कि मोक्ष प्रदान करने वाले इस व्रत को करें तो भगवान विष्णु की पूजा शुभ समय में की जाए.

बरुथिनी एकादशी के शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त- 11:39 एएम से 12:32 पीएम
विजय मुहूर्त- 02:18 पीएम से 03:11 पीएम
गोधूलि मुहूर्त- 06:31 पीएम से 06:55 पीएम
बरुथिनी एकादशी के अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 10:26 एएम से 12:05 एएम
यमगण्ड- 03:25 पीएम से 05:04 पीएम
पंचक- पूरे दिन
(एजेंसी इनपुट)