दोरनापाल। सुकमा पुलिस ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि कोबरा की 201 बटालियन के कमाडेंट सौमित्र के मार्गदर्शन में संयुक्त बल आरओपी / एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम तोगगुड़ा, मुकरम, कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुए थे। वापसी के दौरान 2 बजे ग्राम मुकरम बड़े नाला के पास जंगल में पहुंचे थे कि कुछ अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर 4 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में चारों ने अपना नाम माड़वी मंगू, मड़कम हिड़मा, मड़कम गंगा और मड़कम सोना बताया। इनके पास से 4 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 1 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, 5 नग बैटरी, 2 नग स्वीच वायर मिला।
7 वाहनों की आगजनी में शामिल थे इनमें से 04 नक्सली
थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में एरांबोर खासपारा के पास 7 वाहनों पर आगजनी करने शामिल 4 नक्सली आरोपियों को पुलिस ने बोदागुबाली के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी जिला बल एवं 228 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में की गई। एसपी ने बताया कि थाना एबोर से उपनिरीक्षक उत्तम शोरी थाना प्रभारी एरर्सबोर के हमराह जिला बल, डीआरजी का बल एवं सीआरपीएफ की 228 वीं वाहिनी की ई कंपनी एरिया डोमिनेशन पर नक्सली आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम बोदागुबाली व आसपास एरिया की ओर रवाना हुए थे। बोदागुबाली के जंगल एरिया के पास 4 संदिग्धों को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कवासी जवानों ने घेराबंदी कर 8 नक्सलियों को पकड़ा कवासी हंगा, सोयम सोना व नुप्पो लच्छा बताया। चारो व्यक्तियों की तलाशी में विस्फोटक भी बरामद किए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक