72 लाख रुपये नगदी ले जाते भिलाई के 2 शख्स पकड़ाए, मामला आई टी के सुपुर्द करेगी पुलिस..

News Edition 24 Desk: महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार में 72 लाख रुपये बरामद किये, रुपये लेकर जा रहे युवकों ने नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके चलते रकम जब्त करते हुए मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।

मुखबिरी के चलते मिली सफलता

महासमुंद एस पी प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से आने वाले मार्ग से बड़ी रकम छत्तीसगढ़ लायी जा रही है, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिंघोडी थाना प्रभारी को दी और उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित नाके पर चेकिंग बढ़ाने को कहा. यहाँ वाहनों की तलाशी के दौरान स्विफ्ट डिज़ायर कार में बैग के अंदर थैला मिला जिसमे नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।

नगदी का श्रोत नहीं बता सके युवक

लाखों की नगदी इस तरह अवैध रूप से ले जाए जाने पर पुलिस की टीम युवकों को वाहन समेत थाने ले आयी और पूछताछ शुरू की. पकड़े गए युवकों में से एक भिलाई छावनी निवासी दिनेश तिवारी और दूसरा खुर्सीपार भिलाई निवासी योगेश कुमार सिंह निकला, दोनों युवक न तो नोटों का श्रोत बता सके और न ही यह बता सके की नोट किसको देने जा रहे थे, इसलिए मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया, जब्त रकम कुल 72 लाख 55 हजार 900 रुपये है।


मामला आयकर के सुपुर्द करेगी पुलिस

एस पी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि यह मामला आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है, जिसके द्वारा इतनी बड़ी रकम के श्रोत का पता लगाया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी महासमुंद पुलिस द्वारा उड़ीसा छत्तीसगढ़ सीमा से इसी तरह लाखों रुपये नगद ले जाते हुए अनेक लोगों को पकड़ा जा चुका है, चूंकि इतनी बड़ी रकम लेकर जाना अवैध है, इसलिए लोग चोरी छुपे अपनी काली कमाई इस तरह पार करते हैं, बहरहाल पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम जब्त की है जिसे आयकर विभाग के हवाले किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *