रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है ऐसे में कई राज्यों ने रोकथाम हेतु लॉकडाउन किया हुआ है एवं सख्त पाबंदिया लगाई गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ने भी सभी एयरलाइन कंपनियों को कड़े निर्देश दिये थे कि फ्लाइट में चढ़ने के पहले ही यात्रियों की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता का एयरलाइन कंपनियां निरीक्षण कर के ही यात्रा की अनुमति दे लेकिन इस बीच एयरलाइन कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विस्तारा की दिल्ली फ्लाइट से आ रहा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है।
एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री संक्रमित पाया गया है। इस घटना के बाद से दूसरे यात्रियों में हड़कंप मच गया है।
इस घटना ने एयरलाइन कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, कि संक्रमित यात्री को आखिर फ्लाइट में कैसे यात्रा करने दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीस