जगदलपुर: सर्वविदित है कि कोरोना की महामारी से देश के साथ- साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश भी जंग लड़ रहा है। कोरोना से उपजे हालात से निपटने के लिए संसदीय सचिव व विधायक रेख चंद जैन ने अहम योगदान किया है उन्होंने अपनी विधायक निधि के दो करोड़ रूपए के साथ ही अप्रैल महीने का वेतन भी दान कर दिया है। इसके पूर्व पिछले साल भी उन्होंने अपने एक महीने का वेतन देकर कोरोना संकटकाल में सहयोग किया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही संसदीय सचिव जैन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं, जरूरतमंदों को राशन सामान उपलब्ध कराने के साथ ही संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रशासन को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को इंकावन हजार रुपए भी प्रदान किया इसके अलावा पिछले साल भी उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी दान की थी।