सुकमा: गांधी नगर वार्ड क्रमांक 07 कन्टेनमेन्ट जोन घोषित…

प्रतिकात्मक तस्वीर

सुकमा ब्यूरो : कोविड 19 विश्वव्यापी संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों का कोविड-19 सैम्पल लिया जा रहा जिसमें पाॅजिटिव पाए गए मरीजों की पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती एवं होम आईसोलेट किया जा रहा है। इसके साथ ही उस क्षेत्र को चिन्हांकित कर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।
सुकमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 07 गांधी नगर में अधिक व्यक्ति कोविड पाॅजीटिव पाए गए। संबंधित स्थान में लगातार वृद्धि हो रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूर्व में पवन सिन्हा के घर तक, पश्चिम में भवरलाल निषाद घर के सामने तक, उत्तर में अजय श्रीवास के घर तक और दक्षिण में बृजलाल मतलाम के घर तक को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है।

इस अवधि में कन्टेनमेन्ट जोन के भीतर निवास कर रहे व्यक्तियों के लिए राशन की आपूर्ति प्रभारी अधिकारी के माध्यम से की जाएगी। कन्टेंमेन्ट जोन के अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा, मेडिकल एमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेंमेन्ट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। केन्टमेन्ट की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित की जाएगी।

कन्टेंमेन्ट जोन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं, जिसमें सम्पूर्ण कन्टेनमेन्ट जोन के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्यम धु्रव को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका सुकमा को कन्टेनमेन्ट जोन में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था, सेनेटाईजिंग एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को केवल एक प्रवेश एवं एक निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकोटिंग तैयार करने, खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड चिकित्सा विभाग सुकमा को घरों का एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन करने, खण्ड स्त्रोत समन्वयक को कन्टेनमेन्ट जोन में कार्य कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों हेतु आवासीय व्यवस्था करने तथा एक्टिव सर्विलेंस कार्य के लिए सेक्टर प्रभारी रजनीश सिंह एवं वार्ड प्रभारी वार्ड नम्बर 07 की टीम को दायित्व सौंपे गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सुकमा : उपेंद्र नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *