कांग्रेस नेता सुशील शर्मा पर्यवेक्षक बनाये गये…

भाटापारा-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय वार रूम के चेयरमेन शशिकांत शेंथिल द्वारा भाटापारा कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

सुशील शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिये अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओ का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा और समर्पण भावना से हटिया विधान सभा के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ज़मीनी इस्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मज़बूत बनाने समर्पित होकर कार्य करूँगा।

विदित हो कि सुशील शर्मा को अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी ने पूर्व में अनेक राज्य में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था जिसमें उतर-प्रदेश,असम प्रदेश,हिमांचल प्रदेश,गुजरात प्रदेश आदि जगह पर सुशील शर्मा ने अपनी रणनीति और कार्य कुशलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

सुशील शर्मा के पर्यवेक्षक बनाए जाने पर ज़िला कॉंग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,विधायक इंद्र साव,पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि ईस्वर सिंह ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव,अशोक ध्रुव,अमर माण्डवी,विनोद अग्रवाल,सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ के के नायक,हीरेंद्र कोशले,प्रदेश प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल,सुनील महेश्वरी,ज़िला पंचायत सदस्य अभिनव यदु,ज़िला उपाध्यक्ष चंदू साहू,ज़िला संयुक महामंत्री संतोष सोनी,सचिव सचिन शर्मा,विधायक प्रतिनिधि शेलीं भाटिया,दिवाकर मिश्रा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भरत वर्मा,गयाराम वर्मा,परमेश्वर वर्मा,मनहरण वर्मा,घनाराम साहू,दुवारका यादव,कमलेश साहू,कुलेश्वर साहू,कोमल साहू,रमाशंकर पटेल,लुकेश यदु,प्रमोद साहू,ललित यदु,पप्पू अली,दशरथ चंद्राकर,हरद ध्रुव सहित सैकंडों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *