ब्रेकिंग: लॉकडाउन के दिन नहीं मिली शराब, तीन भाइयों ने लाया पांच लीटर सैनिटाइजर, पीने के बाद सभी की मौत

News Edition 24 Desk: लाकडाउन के दौरान शराब की लत जानलेवा साबित हो रही है। दरअसल शराब की वजह से भोपाल में तीन भाइयों की जान चली गई है। रविवार को पूरे भोपाल में लॉकडाउन था। तीनों भाई शराब पीने के आदी थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब नहीं मिली है। उसके बाद पांच लीटर सैनिटाइजर खरीद कर ले आए। फिर तीनों भाइयों ने शराब की जगह सैनिटाइजर को पिया। उसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। एमपी नगर पुलिस स्टेशन के एसआई आरके मिश्रा ने बताया कि मृतकों में पर्वत अहिरवार, राम प्रसाद अहिरवार और भुरा अहिरवार है। सभी शादीशुदा हैं, लेकिन परिवार से अलग रहकर भोपाल में काम करते हैं। इसमें राम प्रसाद अहिरवार पेंटर है और वह जहांगीराबाद इलाके के लिए रविदास कॉलोनी में रहता है, जबकि परवत और भुरा एमपी नगर स्थित फुटपाथ पर रहता है। ये दोनों मजदूरी करते हैं। तीनों शराब के आदी हैं।

इनके परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दिन 5 लीटर सैनिटाइजर का जार खरीदा था। उसके बाद नशे के लिए सैनिटाइजर पिया था। एसआई मिश्रा ने बताया कि रविवार को सैनिटाइजर पीने के बाद ये लोग असहज महसूस कर रहे थे। उसके बाद सोमवार को इन लोगों ने फिर से पिया। राम प्रसाद अहिरवार फिर जहांगीराबाद स्थित अपने घर चला गया। देर रात राम प्रसाद अपने घर में ही मृत पाया गया।

मंगलवार की सुबह भुरा और पर्वत भी बेहोशी की हालत में एमपी नगर मिला था। उसके बाद पुलिस उसे जेपी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके से सैनिटाइजर का केन बरामद किया गया है। अभी भी उसमें 2 लीटर सैनिटाइजर है। बाकी तीन लीटर तीनों भाइयों ने पिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *