
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपा कर उसे पैक कर दिया गया। लाश ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के कैंपस में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुई है।

मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार तलाश जारी थी। स्थानीय पत्रकार भी अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे। जिसमें उन्हें सफलता मिली लोकेशन के माध्यम से पत्रकारों ने मुकेश का अंतिम लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकेश की हत्या की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर को लेकर ठेकेदार से उनका विवाद हुआ था। इस हत्याकांड में पुलिस के संदेह के दायरे में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और उसके भाई रितेश हैं। कुछ दिन पहले मुकेश ने करीब 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की खस्ता हाल की खबर बनाई थी।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हत्यारे और हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
जल्द ही मुख्य आरोपी होंगे गिरफ्तार – एसपी बीजापुर
इस मामले को लेकर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि, हत्या के संबंध में हमारी जांच जारी है। जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पत्रकारों ने हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे-63 पर किया चक्का जाम
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में आज बीजापुर बन्द, आज सुबह से ही पत्रकारो का नेशनल हाइवे -63पर चक्काजाम जारी है, पत्रकारो द्वारा जांच कर आरोपियों पर सक्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।

हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम