वन अमले ने सुकमा वनमंडल के अंतर्गत साढ़े 24 हजार गड्डी अवैध तेंदूपत्ता जप्त कर 40 हजार रूपए जुर्माना वसूला

सुकमा, 14 मई 2024 : वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा श्री अशोक पटेल के निर्देश के परिपालन में वन परिक्षेत्र दोरनापाल अंतर्गत 13 मई 2024 को एसडीओ फारेस्ट दोरनापाल एवं उप प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा सहित परिक्षेत्र अधिकारी दोरनापाल, सुकमा, जगरगुण्डा और कोण्टा के साथ ही वन परिक्षेत्र दोरनापाल के अधीनस्थ अधिकारी- कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से दोरनापाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नावघाट एवं अंतरराज्यीय मार्गों पर वनोपज संग्रहण का जांच किया गया है।

जिसमें ग्राम पेदाकुर्ती में मोहम्मद अब्दुल करीम खान वल्द मोहम्मद अब्दुल पीर खान उम्र 29 वर्ष निवासी-कोण्टा, कवासी हिरमा पिता कवासी सिंगा उम्र 55 वर्ष निवासी-कुर्ती तथा शेख नईम पिता शेख सुहान उम्र 45 वर्ष निवासी कोंटा के द्वारा अवैध रूप से फड़ लगाकर खरीदे गये 24,500 गड्डी तेंदूपत्ता को जप्त किया गया।

इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जप्त उक्त अवैध हरा तेंदूपत्ता के लिए सम्बन्धितों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर 40 हजार रूपए जुर्माने की राशि वसूल किया गया। वहीं जप्त तेंदूपत्ता को वनपाल एवं गोदाम प्रभारी दोरनापाल श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा वनरक्षक एवं सहायक गोदाम प्रभारी श्री सोनाराम सोढ़ी के सुपुर्द में रखा गया है। इस दौरान वन विभाग के अमले ने बताया कि वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण के मद्देनजर वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला सहकारी यूनियन सुकमा के निर्देशानुसार सीमावर्ती इलाकों में लगातार वनोपज के अवैध खरीद एवं परिवहन निगरानी रखी जा रही है। जिससे अधिकाधिक स्थानीय संग्राहक परिवार वनोपज संग्रहण से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *