रायपुर : धमतरी जिले के अस्पताल में भर्ती पूर्व पार्षद श्री वेदराम मारकंडे जी के अस्वस्थता का समाचार प्राप्त होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस दौरान छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी श्री नितिन नवीन जी, प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा जी, वरिष्ठ विधायक श्री अजय चंद्राकर जी, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना दीपेन्द्र साहू जी, सहित कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।