जल जीवन मिशन सुकमा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुसपल्ली के आश्रित ग्राम मंगीपाल को हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम घोषित….

सुकमा, 30 जनवरी 2024 : सुकमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुसपल्ली के आश्रित ग्राम मंगीपाल में हर घर जल प्रमाणीकरण के दौरान ग्राम पंचायत पुसपल्ली सरपंच को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ग्राम मांगीपाल में हर घर जल उत्सव जल सभा, कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे सरपंच श्रीमति देवे करटामी एवम् सचिव भीमे तेमाली की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उप अभियंता सुकमा श्री आर.एल मंडावी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते आगे भी योजना को सुचारू रूप से चलाने को कहा।

ग्राम सभा में सरपंच, एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए कहा साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बाहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। जिला क्षमता विकास एवं ट्रेनिंग समन्वयक अरुण सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया साथ ही गांव के सभी लोगो को संचालन एवम् जल संरक्षण करने को बोले ।

जिला समन्वयक सतीश साहू द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों के बारे में बताया। इस मौके पर जिला समन्वयक अजीत पोटाई, गांव के प्रमुख पटेल ,जल बहिनी, गणमान्य नागरिक, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *