किसान परिवारों की ख़ुशहाली हेतु मंत्री कवासी लखमा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी एक सराहनीय कदम..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान के समर्थन मूल्य एवं मात्रा बढ़ाए जाने की घोषणा से सभी कृषक परिवारों में ख़ुशी की लहर है

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धान के समर्थन मूल्य एवं मात्रा बढ़ाए जाने की घोषणा से सभी कृषक परिवारों में ख़ुशी की लहर है और इस हेतु अविकसित क्षेत्र के भी किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से खेती करते हुए अयोग्य भूमि को भी उपजाऊ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसका परिणाम भी शत प्रतिशत निकालकर आया लेकिन अच्छी बारिश ना होने की वजह से क्षेत्र में आए आपातकाल स्थिति एवं ग़रीब किसान परिवारों के लिए पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ होने की वजह से काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ा।

इस हेतु सुकमा ज़िले के अंतर्गत आने वाले तहसील सुकमा,छिन्दगढ़,गादीरास,कोंटा,तोंगपाल,दोरनापाल,जगरगुंडा के गाँव जहां इन समस्याओं का सामना किसान परिवारों को करना पड़ा उनकी ख़ुशहाली और जीविका हेतु मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश के मुखिया और ज़िले के कलेक्टर को चिट्ठी लिखी एवं सुकमा ज़िले के ख़रीफ़ फसल का सर्वे कराकर सूखा प्रभावित समस्त कृषकों को मुआवजा प्रदान किए जाने का सादर अनुरोध किया।

जनता के दिलों में बसते हैं दादी – राजू साहू

जिला कांग्रेस महामंत्री व प्रवक्ता राजू साहू ने बताया की कवासी लखमा जी का स्वभाव ही ऐसा है कि वो अपने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार मानते है और जब भी किसी प्रकार की विपदा क्षेत्रवासियों के उपर आती है तब हमेशा उन्होंने आगे क्षेत्र की ख़ुशहाली की दिशा में काम किया है और यही कारण है विगत कई सालो से कोंटा विधानसभा के आम जनमानस कवासी लखमा जी को अपना आशीर्वाद और समर्थन देते आए हैं और इस बार भी भारी मतो से कांग्रेस पार्टी का परचम लहराते हुए कवासी लखमा जी को 6वी बार कोंटा से जीतकर विजय का तिलक लगाएँगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *