रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस, किया गया शिक्षकों का सम्मान

मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान रही उपस्थित

बादल एकेडमी मे किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान कार्यक्रम

शिक्षक दिवस में बादल एकेडमी पर किया गया शिक्षकों का सम्मान

खबर जगदलपुर : रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बादल एकेडमी मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ शुरू की गई। दीप प्रज्वलन व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

शिक्षक दिवस पर सम्मान पाने वालों में पूर्णिमा सरोज,भरत कुमार गंगादित्य, नीलू राम कोर्राम, हितप्रीता ठाकुर, नूपुर दास महानंदी ,स्मृति पाढ़ी एवं लखेश्वर खुद राम थे। इन सभी को शाल श्रीफल व मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया गया। रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा एक शिक्षक अतीत प्रस्तुत करता है वर्तमान प्रगट करता है और भविष्य बनाता है।जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा भारतीय संस्कृति के विकास में गुरुजनों का अमूल्य योगदान है।शिक्षक समाज आज भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। बादल एकेडमी की प्राचार्य पूर्णिमा सरोज ने शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए कहा केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है

इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता राणा ने शिक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए किया गया प्रयास कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वालों में सुजोये क्लासिकल, हर्षदीप कौर एवं लोक संगीत के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो.संग्राम सिंह राणा एवं आभार डॉ मनोज थॉमस ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हनुमंत राव, भंवर बोथरा, हनीफ बर्बाटिया, विजय हेलीवाल, पुष्पी अग्रवाल,अयाज चामड़िया, प्रकाश चावड़ा,श्रीधर मद्दी,संजय बथवाल, जे. पी. यस. अहलुवालिया, विवेक जैन,विवेक सोनी कमलेश गोलछा,गौतम पारख,निखिल जैन, संदीप पारख, दिव्या कृष्णमूर्ति, उषा गोंदी, साईं वर्गीश, चंद्रेश छाजेड़, निखिल जैन, शुभम सोनी, आसिफ सहित शिक्षक गण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *