पाटन विधानसभा से इकलौते सीएम भूपेश बघेल की दावेदारी तो वैशाली नगर विधानसभा से बृजमोहन सिंह के अलावा 29 दावेदारों ने दिया आवेदन…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा से दावेदारी

News room : विधान सभा चुनाव हेतु टिकिट के लिए दावेदारी करने वाले कोंग्रेसियों में सबसे ज्यादा दावेदारी के आवेदन वैशाली नगर विधान सभा से प्राप्त हुए हैं. वहीं पाटन से अकेले सीएम बघेल ने दावेदारी की है.

इसके अलावा दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण,अहीवारा एवं भिलाई नगर विधान सभा की बात करें तो वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 30 आवेदन आए. इनमें बृजमोहन सिंह, विजय साहू, इंद्रजीत सिंह सैनी, दीपक दुबे, रज्जन खान, आरएस शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, अमित चंद अरोड़ा, महेश जैसवाल, रीता गेरा, करीम खान, डेरेश्वर बंजारे, दुर्गा प्रसाद, पीला लाल देशमुख, उमेश सिंह, अभिषेक सिंह चंदेल, राजेश शर्मा, सुभद्रा सिंह, भुनेश्वरी देवी, गुरमीत धनई, गौरव श्रीवास्तव, संदीप निरंकारी, अली हुसैन सिद्धकी, इरफान खान, अतुल साहू, सीजू एंथोनी और पुष्पा भुनेश्वर यादव के नाम शामिल हैं.

वहीं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से 10 दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिया. इसमें वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव सहित सुभद्रा सिंह, बृजमोहन सिंह, अमित चंदूलाल चंद्राकर, सरसिस घोष, कन्हैया लाल, कलाम खान, जय वर्मा, नरेश ब्रह्म देव पटेल के नाम शामिल हैं.

अहिवारा से करीब दो दर्जन, दुर्ग ग्रामीण से 7, दुर्ग शहर से 9, भिलाई नगर से 10 दावेदारों ने आवेदन दिया है. अब तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद 31 अगस्त को जिलाध्यक्ष 3 नामों के पैनल के साथ सारे आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी. दावेदारी के दौरान कई मंत्रियों सहित विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया है. मंत्री गुरु रुद्र कुमार और ताम्रध्वज साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *