मुझसे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है.
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने केबिनेट मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता ले लिया गया है. इस्तीफे लिए जाने के बाद जब प्रेम साय सिंह मीडिया से मुखातिब हुए तो उनके चेहरे पर गम साफ नजर आया. प्रेम साय सिंह की जगह मोहन मरकाम को प्रदेश का शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. दिलचस्प है कि इससे एक दिन पहले बुधवार (12 जुलाई) को मोहन मरकाम की जगह बस्तर के लोकसभा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रेम साय सिंह ने कहा, “मंत्री पद पर किसी को रखना और नहीं रखना ये मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है. मुख्यमंत्री पूरे राज्य के होते हैं. मुझसे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है. इस्तीफा दिया नहीं जाता है, उसे लिया जाता है. इस्तीफा देने की जो प्रक्रिया है उसका पालन किया गया है.”
चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा, संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “हां, ये सब ठीक है. चलता रहता है. ये संगठन और पार्टी की प्रक्रिया है.” क्या आगे आपको कोई अहम जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर प्रेम साय सिंह ने कहा कि चुनाव में काम करना है.