सुकमा 18 जनवरी , छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री करण सिंह देव की अध्यक्षता में पशु कल्याण पखवाड़ा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिले में पशु कल्याण पखवाड़ा 16 से 30 जनवरी तक मनाया जा रहा है।
बैठक में श्री देव ने उपसंचालक डाॅ. जहीरूद्दीन से पशु धन विकास विभाग में संचालित सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में कृषकों एवं पशुपालकों से सामंजस्य कर पशु चिकित्सा, टीकाकरण, बधियाकरण एवं पखवाड़ा को सफल बनाने कहा।
पशु कल्याण पखवाड़ा के दौरान सेमीनार व कार्यशालाओं, पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर विभागीय कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, अधिवक्ताओं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से तथा पाम्प्लेट, साईन बोर्ड के माध्यम से पशु क्रुरता को रोकने तथा पशु क्रुरता संबंधी धाराओं की जानकारी जन सामान्य को दी जाएगी। इसके साथ ही पालिका व नगर पंचायत के सहयोग से पशु चिकित्सा शिविर आयोजन कर लावारिस कुत्तों के पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन तथा रेबिज टीकाकरण किया जाएगा।
इस पखवाड़े में स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पाॅलीथिन बैग के उपयोग को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन तथा शैक्षणिक संस्थाओं में पशुओं के प्रति सहानुभूति दर्शाने वाले तथा पशु क्रुरता रोकने संबंधी व्याख्यान व चित्रकला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।