News Desk : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आदिवासी और आदिवासी ईसाई समाज के बीच जारी टकराव अब और बढ़ गया है. नारायणपुर में साल के पहले दिन दो पक्षों में भारी तनाव देखने को मिला. कथित धर्मांतरण के मामले को लेकर दो पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए. इस दौरान.. बड़ी खबर सामने आ रही है कि धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.वहीं पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
क्या है पूरा मामला..?
जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे ,उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था. इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए, उन्होंने गांववालों से मारपीट की. यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया, जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की. इसी के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे इस दौरान उन्हें रोकने पहुंचे एसपी पर भी पत्थर लगा और वे घायल हो गए.
उपचार के बाद अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि आदिवासी समाज की बैठक में ज़िला कलेक्टर ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की थी.
उन्होंने कहा, “इससे पहले कलेक्टर साहब के चेम्बर में हमने समाज के लोगों को समझाया भी था. हमने उनसे कहा भी था कि अपने आन्दोलन को शांतिपूर्ण रखें. तभी कुछ लोग नेतृत्व विहीन होकर चर्च पर हमला करने चले गए थे. मैं भी वहाँ पहुंचा. हम फिर भी समझाने की कोशिश कर रहे थे. लोग मान भी गए थे . मगर इसी बीच किसी ने मेरे सर पर पीछे से आकर हमला कर दिया”.
उनका कहना था कि चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने गुस्साई भीड़ को शांत करने की कोशिश की और उन्हें वहां से हटाया.
धर्मातरण के मामले पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पिछले कई दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस दौरान हमलों और झड़पों की घटनाएं भी हुईं हैं. रविवार को भी दो समुदायों के बीच हुई झड़प में भी स्थानीय एडका थाना के प्रभारी भुनेश्वर जोशी घायल हो गए थे.
ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर : आर के पांडेय