धान उठाव की गति बढ़ाए, समय सीमा बैठक में कलेक्टर हरिस.एस ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुकमा समाचार : जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से आम जन से आधार, नामांतरण, बंटवारा, आदि के प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री हरिस.एस ने एसडीएम, तहसीलदार को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जन चौपाल में प्राप्त शिकायत, जो निराकरण हेतु शेष हों, का निराकरण इस सप्ताह में सुनिश्चित करें।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति की जानकारी लेते हुए मिलर्स द्वारा धान उठाव में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने समितियों में लघु एवं सिमांत कृषकों से प्राथमिकता से धान क्रय करने पर जोर देने कहा, इसके साथ ही ऐसे कृषक जिनका नाम समिति पोर्टल पर से हट गया हो, उनका नाम पुनः जोड़ने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री हरिस.एस ने समय सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान सुकमा जनपद सीईओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए जनपद के सभी गौठानों में कम से कम 30 क्विंटल गोबर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वर्मी टांका भराई, रिक्त टांका,खाद निर्मित टांका आदि की जानकारी भी ली। रीपा अंतर्गत जिन गौठानों में विद्युुत लाइन विस्तार कार्य शेष हो, उसका डिमांड नोट विद्युत विभाग को प्रेषित करने को कहा, साथ ही रीपा गौठानों में सभी निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने अविवादित नामांतरण का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी पटवारी की शिकायत मिलने पर संबंधित तहसीलदार जिम्मेदार होगा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। और एनिमिया मुक्त अभियान के दौरान जिन स्कूली छात्राओं को चिन्हांकित कर दवा वितरित की गई थी, जनवरी माह से पुनः उनकी जांच करने के हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने समय सीमा की बैठक में जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों, धनवंतरि योजना, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्माण आदि बिन्दुओं के प्रगति की समीक्षा भी की।