165 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटे बर्तन सेट
सुकमा ब्यूरो : आबकारी और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज कोन्टा विकासखंड के बण्डा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव मुरलीगुड़ा वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में शरीक हुए। मंत्री श्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उनके काबिज भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है। ताकि उन्हें खेती किसानी कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आगे कहा कि आतंक का भय खत्म हुआ है, अब सुख शांति है चारों ओर। अब यहां के लोगों को कहीं आने जाने में किसी भी प्रकार का डर नहीं लगता है।
अब बच्चे अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और इस वर्ष धान की खरीदी 2640 रुपये में कर रहे हैं।
मंत्री श्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम में 65 लोगों को वन अधिकार पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने 20 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और इतने ही किसानों को चार चार किलो रागी बीज का वितरण किया। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 20 किसानों को सब्जी बीज का भी वितरण किया गया।
बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटे बर्तन सेट
आबकारी और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज कोन्टा विकासखंड के ढोन्ढरा ग्राम पंचायत के 165 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बर्तन सेट का वितरण किया।