‘जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं वहां की गलत तस्वीर पेश करती है मीडिया’, मोरबी हादसे का जिक्र कर बोले CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में गुजरात के मोरबी पुल के ढहने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भाजपा का शासन नहीं है, उनकी मीडिया में गलत तस्वीर पेश की जाती है. विधायक सत्येंद्र यादव की उस दलील पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया था कि सरकार शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा देने पर विचार करे.

कुमार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह मद्यपान की बुराई का समर्थन करने जैसा होगा और मद्यनिषेध कानून की भावना के खिलाफ होगा. सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत को लेकर भाजपा विधायकों द्वारा सदन के भीतर किए गए हंगामे से नाराज नीतीश ने कहा, ‘‘इतना बड़ा पुल ढहने की घटना हुई. यह अगले दिन अखबारों में आया और फिर सब चुप हो गए.’’ बिहार के मुख्यमंत्री का इशारा अक्टूबर के अंत में गुजरात में एक पुल के ढहने का था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

बिहार में शराब पर हाहाकार मचा हुआ है, राज्य में शराबबंदी लागू होने के बावजूद आए दिन जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आते हैं, सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 50 से ऊपर हो चुकी है, इसके बाद सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब के मामले आए है, जिसने नीतीश सरकार के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. छह साल पहले शराबबंदी की घोषणा के बाद मृतकों की यह संख्या सबसे अधिक है. इसके अलावा शराब त्रासदी की जांच विशेष जांच दल (SIT) से स्वतंत्र रूप से कराने का अनुरोध करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *