सुरुमा ब्यूरो : जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। लगातार इनकी मानिटरिंग भी करें। यह बात गुरुवार को उद्योग और आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पीएचई, पी.डब्ल्यू डी., सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं व निर्माण कार्याे की विस्तृत समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री श्री लखमा ने सभी विभाग के अधिकारियों से उनकी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली और जनता से जुड़ी योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार के कोताही नहीं बरतने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित करने सामान आदि वितरण कार्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष करने केे निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी विभाग की ओर से इसमें लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की आएगी।
कृषकों से सतत सम्पर्क बनाए रखने कहा
मंत्री ने उद्यानिकी विभाग को बाड़ी विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों को बीज, खाद इत्यादि की वितरण की सुगमता से व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिए तथा कृषकों से सतत सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने नरेगा के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में काम चालू करने के निर्देश दिए ताकि मजदूरों का पलायन को रोका जा सके। इसके तहत सड़क और तालाब, भूमि समतलीकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए।
अवैध धान खरीदी नहीं होनी चाहिए
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री मे रबी क्षेत्राच्छादन व लक्ष्य की जानकारी ली और रबी फसल को बढ़ावा देने की बात कही। धान खरीदी की को समीक्षा करते हुए किसानों की रकबा त्रुटि सुधार शीघ्र करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध धान खरीदी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा दोषी पर तुरंत कार्रवाई होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं की पदपूर्ति व रिक्तियों की जानकारी लेते हुए, महिला बाल विकास अधिकारी को जिले में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
आश्रम अधीक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री लखमा ने शिक्षा अधिकारी को जिले में एक भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होने चाहिए, इसक लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही अप्रारंभ छात्रावास भवन निर्माण जिसके लिए टेंडर नहीं हुआ है, वहां के लिए राज्य स्तर पर बात करने की बात उन्होंने कही। वन अधिकार पट्टा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्होंने बुर्कापाल, मुकरम जैसे अंदरूनी गांवों मे जल्द वन अधिकार पट्टा बनाकर वितरण कर उनके लिए मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण आदि कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री नेे सहायक आयुक्त को आश्रम अधीक्षकों की आश्रम- छात्रावासों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधीक्षक आश्रम-छात्रावास में नहीं रहते हैं उन्हें हटाकर दूसरे को प्रभार देने के निर्देश दिए।
नागारास ग्राम में बांध के लिए जल संसाधन विभाग को शीघ्र सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कहा प्रत्येक घर तक कि शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने वन विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता बीमा योजना और तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक और बोनस वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से भेज्जी-रेगर गट्टा सड़क के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसे शीघ्र शुरू करने कहा। साथ ही विभिन्न सड़क व भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उसे शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी। धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही धान उठाव भी लगातार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री हरिश कवासी अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगर पालिका सुकमा, श्री सुन्नम नागेश जनपद पंचायत कोंटा, श्रीमती देवलीबाई नाग जनपद पंचायत छिंदगढ़, श्रीमती आयती कलमू जनपद पंचायत सुकमा, श्री सुशंतो राय सदस्य छ. ग. श्रम कल्याण मण्डल (छ.ग.), सोनू राम नाग, सदस्य माटी कला बोर्ड (छ.ग.), श्री सुक्का सिंह नाग, अध्यक्ष मंडी बोर्ड सुकमा, श्री मुनवर अली, सदस्य उर्दू बोर्ड (छ.ग.), श्री राजेश नारा, सदस्य योग आयोग (छ.ग.), श्री युथपति यादव उपाध्यक्ष, नगर पंचायत दोरनापाल, श्री जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष, नगर पंचायत कोण्टा, श्रीमती आयशा हुसैन, उपाध्यक्ष, नगरपालिका परिषद सुकमा, श्रीमती आयती कलमू अध्यक्ष, जनपद पंचायत सुकमा, श्रीमती बबिता माड़वी, नगर पंचायत दोरनापाल, श्रीमती मौसमी जया अध्यक्ष, नगर पंचायत कोण्टा, श्री करणदेव सिंह, सदस्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (छ.ग.), श्री बोड्डू राजा, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सुकमा कलेक्टर सुकमा श्री हरिस एस., पुलिस अधिक्ष श्री सुनिल शर्मा, जिला पंचायत सीईओ डी.एन. कश्यप, एवम् अन्य जनप्रतिनिधी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।