बस्तर विधानसभा के मालगांव मे मुरुम खदान दुर्घटना मे ग्रामीणों की मौत की जांच हेतु भाजपा जांच दल पहुंचा घटना स्थल…

एक करोड़ मृतक परिवार को देने की मांग – केदार कश्यप

घायलो को 20 लाख देने की मांग – किरण देव

जगदलपुर — बस्तर विधानसभा के मालगांव में मुरूम खदान से छुई मिट्टी खोदते समय हुई दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत की जांच हेतु भाजपा जांच दल घटनास्थल पहुंचा। इस जांच दल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, पूर्व विधायक डॉ सुभाऊ कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी एवं जिला पंचायत सदस्य सरिता पानीग्राही के साथ भाजपा पदाधिकारीगण घटना को लेकर भाजपा द्वारा बनाई गई जांच समिति के सदस्य घटना स्थल पहुंचे,साथ ही मृतक परिवार के घर पहुंच कर भाजपा जांच दल ने अपनी संवेदना व्यक्त की एवं मृतक परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया इसके साथ ही घायल परिवारों के घर जाकर मुलाकात भी की।

भाजपा जांच दल ने पीड़ित परिवारों जिसमें मृतक परिवारों को एक करोड़ एवं घायलों को 20 लाख मुआवजा राशि देने की मांग की गई एवं बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की मांग भूपेश सरकार से की गई है।

जांच दल के सदस्य प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा प्रथम दृष्टया यह जमीन फॉरेस्ट का प्रतीत होती है, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इस सरकार ने अभी तक कोई जांच नहीं की है।इस घटना में दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश में चल रहे माफिया राज मे यह सरकार घिरी हुई है सरकार ऐसे लोग को सहयोग प्रदान कर रही है।इन पर अंकुश भी नहीं लगा पा रही है।माफिया के साथ सरकार का संरक्षण प्राप्त है।भूपेश बघेल जब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर गिरी मे पीड़ितों को 50- 50 लाख मुवावजा राशि दे सकते हैं तों छत्तीसगढ़ के बस्तर मे गरीब आदिवासी पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देना चाहिए।
जांच समिति के सदस्य किरण देव ने कहा प्रत्येक घायलों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा के रूप में दे।


जांच दल के सदस्य डॉ सुभाऊ कश्यप, जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी एवं जिला पंचायत सदस्या सरिता पानीग्राही ने भी अपनी बातें रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीनिवास राव मद्दी, सुधीर पांडे, योगेंद्र पांडे, वेद प्रकाश पांडे, नरसिंह राव, जितेंद्र पानीग्राही, पितांबर जोशी, संग्राम सिंह राणा, जनपद सदस्य भोला नाथ नाथ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *